आंचलिक समाचार का असर, निर्माण एजेंसी ब्लैक लिस्टेड 8 लाइन के स्थान पर फोरलेन से गुजरेगा यातायात, 4 माह में ठेकेदार से पूर्ण कराए जाएगा काम.
मई 2021 में अन्नतिम पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस कार्य की निर्माण एजेन्सी भारत सरकार के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक एवं, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल की अनुशंसा पर निर्मित सड़क जो कि 8 लेन में है, दुर्घटनाग्रस्त हुई 2 सर्विस लेन तथा उससे लिए यातायात, लगभग 1 किलोमीटर की लम्बाई में चार लेन सड़क से निर्वाध रूप से, यह सम्पूर्ण कार्य ठेकेदार कम्पनी मेसर्स सीडीएस इंडिया लिमि द्वारा शत प्रतिशत अपने व्यय पर कराया जायेगा। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा लगभग 1 किलोमीटर की लंबाई में, जहां यातायात हेतु 8 लेने के स्थान पर 4 लेन की सुविधा रहेगी, की सुरक्षा के लिये विशेष इंतजाम किये गये जा रहे हैं। सीमा चिन्ह तथा रात्रि के समय संकेतक आदि लगाये जा रहे है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग ने इस विषय में बात मंत्री से की तो मंत्री, गोपाल भार्गव, मान मंत्री, लोक निर्माण विभाग ने बताया अनुबंध की शर्तों के अनुसार, त्रुटिपूर्ण डिजायन तथा तकनीकी त्रुटियों को देखते हुये ठेकेदार कम्पनी सीडीएस इंडिया लिमि के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रोजेक्ट के कन्सलटेन्ट थी। इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्ट करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
भोपाल मध्य प्रदेश से मनीष गर्ग की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
आंचलिक समाचार का असर, निर्माण एजेंसी ब्लैक लिस्टेड 8 लाइन के स्थान पर फोरलेन से गुजरेगा यातायात, 4 माह में ठेकेदार से पूर्ण कराए जाएगा काम.