सतना | कृषि उपज मंडी समिति सतना के समस्त फल व्यापारियों ने आज अध्यक्ष बब्बल आवतवानी के नेतृत्व में शहर के नवनिर्वाचित महापौर माहौपर योगेश ताम्रकार को उनके निवास पर जाकर बधाई दी । बधाई संदेश में स्मार्ट सिटी के सपने को साकार करने और फल-सब्जी मंडी को जनहित में सुनियोजित तरीके से शासन के नियमानुसार संचालन की सफल चर्चा भी हुई जिससे सतना के सभी जनमानस को सुविधा हो सके । इस पर माहौपर योगेश ताम्रकार ने शीघ्र ही मंडी प्रांगण का भ्रमण कर आगामी कार्यक्रम की बात कही ।