झुंझुनू। गणेश चतुर्थी पर शहर में जगह-जगह गणपति बप्पा की झांकियां सजी व मन्दिरों में आकर्षक सजावट कर पूजा-पाठ हुए।बगड़ रोड़ स्थित शंकर विहार क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इसबार भी 10 रोज तक भगवान श्री गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा।कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सैनी ने बताया कि सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और आरती के साथ श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की गई।आचार्य वेदप्रकाश शर्मा व पूनीत शर्मा के सानिध्य में पूजा अर्चना की।इसी प्रकार मणी विहार,मान नगर,मंगलम रेजीडेंसी में श्रीगणेश महोत्सव के चलते पूर्ण विधिविधान से गणेशजी विराजमान किये गए। बगड़ रोड़ स्थित श्री गणेश मंदिर में भी उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाने के लिए सुबह से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया।प्रथम दिन से ही यहां हजारों की संख्या में लोग प्रतिवर्ष भगवान गणेश की आराधना करने दूरदराज से आते है।छप्पन भोग व आकर्षक सजावट के साथ मनमोहक झांकी मंदिर में सजाई गई है।मंदिर महंत रामावतार स्वामी पुजारी ने महाआरती करवाई।जिसमें रामावतार हलवाई, प्रमोद खंडेलिया,महेंद्र सैनी,रामावतार यादव, ताराचंद सैनी,पार्षद प्रदीप सैनी,बुधराम सैनी आदि ने श्रद्धालुओं के साथ गणेशजी के दर्शनों का लाभ लिया।रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर में भगवान गणेश के भोग लगाया गया।