झाबुआ जिला अस्पताल को 3 डायलिसिस मशीन उपलब्ध करवाई जा रही है.-आंचलिक ख़बरें – राजेंद्र राठौर
30 जुलाई, 2022 ! जिला झाबुआ कि समस्त जनता एवम झाबुआ जिले के आस पास के जिलों की जनता के लिए जिला अस्पताल झाबुआ में डायलिसिस मरीजों को डायलिसिस करने के लिए 3 डायलिसिस मशीनों से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला अस्पताल झाबुआ में रजिस्टर्ड 11 डायलिसिस मरीजों का 1 जनवरी 2022से 30 जुलाई 2022 तक टोटल 460 बार निशुल्क डायलिसिस किया जा चुका है और आगे भी इस तरह की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला अस्पताल झाबुआ, झाबुआ कि जनता के लिए तैयार है। जिला अस्पताल में डायलिसिस मरीज श्रीमति केसरी पति जोसफ वाणिया ग्राम चेनपुरा तहसील थांदला जिला झाबुआ में 4 अप्रैल 2022 से 12 मई 2022 तक टोटल 9 बार निशुल्क डायलिसिस करवाकर अब बिलकुल स्वस्थ हो गई अब उसे डायलिसिस की आवश्कता नही है। इस तरह जिला अस्पताल झाबुआ के समस्त चिकित्सा अधिकारी गण और नर्सिंग आफिसर्स बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कर रहे हैं और आगे भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तैयार खड़े हैं।