हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकली साइकल रैली, कलेक्टर अनुराग वर्मा और जिला पंचायत सीईओ ने निकाली साइकिल रैली। नव निर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार भी हुए शामिल। रैली में काफी संख्या में युवा व बच्चे हुए शामिल। जगरूकता अभियान के लिए आज निकाली गई रैली ,शहर के पांच किलोमीटर तक हुया सफर तय ,सिविल लाइन चौपाटी में हुया समापन.