सतना जिले में शिक्षा विभाग की लचर व्यस्था आई सामने, मात्र 2 कमरों में हो रही कक्षा 1 से 8वी तक की पढ़ाई.
मामला विकाशखण्ड अमरपाटन के ग्राम पर्सवाही माध्यमिक विद्यालय का हैं, जहां पर 10 वर्ष पुराना विद्यालय भवन जर्जर हो चुका है, मात्र 2 कमरों में 85 बच्चों को बैठा कर पढ़ाया जा रहा है, विद्यालय के 2 कमरों का छज्जा भी जमीन पर आ चुका है, परिजन बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे है, विद्यालय में कभी भी बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहती हैं, पेड़ के नीचे बैठ कर बच्चे माध्यम भोजन खाने को मजबूर हैं, वरिष्ठ अधिकारी ने जल्द बनवाने का दिया हवाला, मौत के आगोश में संचालित हो रहा विद्यालय, नौनिहालों के जान से प्रशासन कर रहा खिलवाड़।