18 वर्ष की उम्र करती पार, मिला वोट का अधिकार-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
5 Min Read
logo

 

चित्रकूट: भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचन नामावली में सम्मिलित मतदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शाहूजी महाराज महिला महाविद्यालय कर्वी चित्रकूट में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं की वोटिंग की उम्र हो गई है, आप लोग ज्यादा से ज्यादा युवा वोटर जुड़े और वोटर कार्ड बनाकर भारत देश को एक अच्छा देश बनाए। उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में वोटिंग प्रतिशत बहुत कम रहा है, इसलिए वोटर कार्ड बनाने एवं मत प्रतिशत बढाने में महत्वपूर्ण कार्य रहेगा, आप लोग जागरूक मतदाता बने। उन्होंने कहा यह निर्वाचन द्वारा आधार कार्ड लिंक किया जा रहा है जो स्वैच्छिक से हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो बाहर कमा रहे हैं, उनका भी आधार एकत्रीकरण किया जाय, इससे काफी सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने घर परिवार बुजुर्ग, माता-पिता को भी बताएं। इसका कैंप लगाकर आप लोग कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि इसमें आप लोग के सहयोग की आवश्यकता है एवं अच्छी तरह से चुनाव कराना है। एक अच्छे नेतृत्व को चुनना है जिससे देश मजबूत होगा। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य से कहा कि जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करा कर विद्यालय की छात्राओं एवं उनके पारिवारिक जनों को अधिक से अधिक मतदाता सूची में आधार कार्ड से लिंक कराएं।
अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि यह कार्य आज पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। आधार कार्ड अब हर जगह लग रहा है। हम एक ही जगह रह सकते हैं। हमारे चारों तहसीलों में आज यह कार्यक्रम हो रहा है, यह कार्यक्रम तहसील कर्वी का आपके विद्यालय से प्रारंभ किया गया है जो फार्म 6 बी दिया गया है, उसको भरकर बीएलओ को दें। उन्होंने कहा 30 जून तक जो 18 साल के हो गए हैं वे मतदाता बन सकते हैं वे लोग फार्म 6बी भर कर जमा कर दें आप के आधार से लिंक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जोर जबरदस्ती नहीं है स्वैच्छिक से हो रहा है। सबका आधार नंबर बीएलओ को अधिक से अधिक उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि पहले यह कार्य 1 जनवरी को होता था, लेकिन अब यह 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होगी वह अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं।
उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा भारत एक लोकतंत्र देश है हमें अधिकार है वोट देने का भारत निर्वाचन कुछ बदलाव किया है। पहले एक साल में एक बार संशोधन होता था, लेकिन अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक साल में 4 बार संशोधन किया जा सकता है। उन्होंने कहा आधार नंबर से लिंक होगा इससे फर्जी वोट नहीं पड़ेगा, फर्जीवाड़ा बंद हो जाएगा, आप नई जनरेशन के बच्चे हैं आप लोग मोबाइल चलाना जानते हैं और गरुड़ा एप्स के माध्यम से भी लिंग कराएं। जहां पर इसका केंद्र बना है, वहां पर जाकर लिंक कराएं। आज प्रारंभ हुआ है अब यह चलता रहेगा। उन्होंने महिला महाविद्यालय की प्राचार्य को इस कार्यक्रम के आयोजन पर बधाई दिए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 5 छात्राओं मानसी अग्रहरी, सुष्मिता चैधरी, शिक्षा ,सुशीला देवी, स्वाति कसौधन आदि छात्राओं द्वारा फार्म 6 बी भी भराया गया।
तहसीलदार कर्वी राजेश कुमार पाठक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावली में मतदाता द्वारा स्वैच्छिक आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम में आए जिलाधिकारी एवं सभी अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, महाविद्यालय के प्रचार डॉक्टर आरती गुप्ता, नायब तहसीलदार रामानंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment