मंत्री जी के काफिले में शामिल कार ने सड़क किनारे बैठे साधु को मारी टक्कर, साधु की मौके पर मौत-आंचलिक ख़बरें-महेन्द्र सिंह राजपूत

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 01 at 9.38.33 PM

 

बड़ी खबर कहेरा से आ रही है

जहां मंत्री जी के काफिले में शामिल कार का कहर देखने को मिला है

काफिले में शामिल कार ने सड़क किनारे बैठे एक साधु को कुचल दिया

साधु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

घटना के बाद कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया खुद कुछ देर के लिए मौके पर रुके

इसके बाद शिवपुरी के लिए रवाना हुई घटना में 2 पुलिसकर्मी भी घायल बताए हैं जो फॉलो गाड़ी में बैठे थे

घटना करैरा तहसील अंतर्गत काली पहाड़ी गांव की NH -27 की घटना है

मृतक कुम्हरौआ गांव का है जिसका नाम हरगोविंद परिहार बताया गया है

घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया

जिसने भीड को नियंत्रण किया और मंत्री जी को शिवपुरी की ओर रवाना किया

बताया जाता है कि मंत्री राजे का आज शिवपुरी एक दिवसीय प्रवास था

झांसी से शिवपुरी कार से जाते वक्त काली पहाड़ी गांव पर मंत्री जी के काफिले में शामिल फॉलो वाहन पहले आगे जा रही थी

एक शिफ्ट कार से टकराया जिसके बाद अनियंत्रिण होकर सड़क किनारे बैठे सादु को रौंद दिया

घटना के बाद हाईवे पर भीड़ एकत्रित हो गई जानकारी लगते ही यशोधरा राजे सिंधिया खुद अपने वाहन से उतरी और घटना की जानकारी ली
घायलों को चिकित्सालय भेज दिया गया

Share This Article
Leave a Comment