जघन्य सनसनीखेज चिन्हित स्तरीय समिति की प्रकरणों की बैठक सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 02 at 11.51.09 AM

 

झाबुआ, 01 अगस्त, 2022। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जघन्य सनसनीखेज के चिन्हित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की थी। इस बैठक में झाबुआ जिले के वे अपराध जो जघन्य एवं सनसनीखेज के जो प्रक्ररण चिन्हित किए गए है ,उसके सम्पूर्ण विवरण की फाईल के साथ बैठक में प्रस्तुत किए गए थे।
इस बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, अति. पुलिस अधीक्षक पी. एल. कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, जिला अभियोजन अधिकारी सौभाग्यसिंह खिंची, उप संचालक अभियोजन के.एस.मुवेल, उप अधीक्षक जिला जेल आर.के. विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment