चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के सहकारिता विभाग में गत चार वर्षों से तैनात अपर जिला सहकारी अधिकारी मुकेश कुमार श्रीवास्तव की गई सम्मान जनक विदाई ।आपको बता दें कि श्रीवास्तव का स्थानांतरण
मण्डल कार्यालय वाराणसी में होने के फलस्वरूप जहां एक तरफ उत्साह है, वहीं दूसरी तरफ विभाग के कर्मचारीगण एवं अधिकारी अपने साथ के अनुभवी एवं मिलनसार अधिकारी के स्थानांतरित होने से भावुक दिखाई पड़े। श्रीवास्तव ने कहा कि मैं अपने साथ जनपद की बहुत सी खट्टी- मीठी यादो को दिल में समेट कर ले जा रहा हूँ। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक चित्रकूट नरेन्द्र सिंह तथा समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने श्रीवास्तव को कामता नाथ जी का स्मृति चिह्न सम्मान सहित भेंट किया एवं उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में नरेंद्र सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, इन्द्र कुमार शुक्ल अपर जिला सहकारी अधिकारी, उमेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह जिला लेखाकार, वरिष्ठ लिपिक, कम्प्यूटरआपरेटर संजय, गोपाल, केशरी एवं जनपद चित्रकूट के प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति संघ के अध्यक्ष अनिल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।