भितरवार. हरियाली अमावस्या से हरियाली तीज का त्योहार शुरू हो गया है. और यह पर्व रक्षाबंधन तक मनाया जाएगा। इसी पर्व के चलते बुधवार को भी वार्ड नंबर 10 में एक निजी गार्डन में, फ्रेंडशिप ग्रुप के द्वारा सादगी पूर्ण तरीके से हरियाली तीज उत्सव एवं फ्रेंडशिप डे मनाया गया । सौभाग्यवती स्त्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार है। यह त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन होने पर मनाया जाता है। सावन के महीने में झूला झूलने का भी सिलसिला हरियाली तीज से शुरू हो जाता है. इसी प्रकार महिलाए भी हरी-भरी प्रकृति के आनंद से भावविभोर होकर श्रावण पूर्णिमा तक, हरियाली तीज के त्यौहार को मनाती है। और श्रावण पूर्णिमा तक कई तरह के आयोजनों में सामूहिक रूप से भाग लेती है. इसी के चलते महिलाओं ने बुधवार को वार्ड नंबर 10 स्थिति के निजी गार्डन में हरियाली तीज के त्यौहार के साथ ही, फ्रेंडशिप डे पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान हरियाली के रंगों में हरे वस्त्र धारण करके महिलाओं ने, जहां फ्रेंडशिप डे मनाते हुए हरे आकृति के केक को काटा और, एक दूसरे को बांटा और नाचते गाते हुए तीज के साथ फ्रेंडशिप डे को भी धूमधाम से मनाया। जिसमें प्रमुख रुप से बंदना अग्रवाल , नेहा अग्रवाल , पूजा अग्रवाल , पिंकी साहू , ऋतु भार्गव , संगीता शर्मा , मुनमुन , कल्यानी राजावत , परी अग्रवाल , रेखा पाठक , कल्पना पाठक , भावना रावत सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।
हरियाली तीज के साथ महिलाओं ने मनाया फ्रेंडशिप डे-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment