जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी बिछिया के सरपंच ने बादे के साथ विकास कार्य का किया शुभारंभ ख़ास बात यह है कि दो अगस्त को शपथ प्राप्त कर तीन अगस्त को प्राथमिक शाला पिपरिया स्कूल की वाउण्ड्रीवाल का भूमि पूजन देवरी बिछिया सरपंच रिया राहुल दुबे, एवं जनपद सदस्य सरस्वती दीपचंद साहू उपसरपंच प्रकाश चंद्र साहू के द्वारा किया गया। भूमि पूजन से ग्रामवासियों में खुशी की लहर उमड़ी है।जिसमें ग्राम के गढ़मान्य नागरिक, महेश प्रसाद दुबे, गोविन्द प्रसाद दुबे, कौशल प्रसाद मिश्रा, राममिलन मिश्रा, कृषणकुमार दुबे, देवदत्त दुबे, नरेंद्र त्रिपाठी पुरोहित लछमी खम्परिया, राजकुमार साहू,पंच नरेंद्र कोल, सुग्रीव विश्वकर्मा, व ग्राम के अनेक नागरिक उपस्थित हुए।