सतना-नागौद पुलिस ने आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में
तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन नगर पालिका परिषद नागौद से प्रारंभ होकर कस्बा के सभी प्रमुख रास्तों से होता हुआ गांधी चौक नागौद में समापन हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम धीरेंद्र सिंह, टीआई नागौद राजेंद्र मिश्रा ,प्रभारी तहसीलदार नागौद हिमांशु भलावी ,सीएमओ नगर परिषद नागौद संजय पांडे ,तथा क्षेत्र के अन्य प्रबुद्ध वा संभ्रांत नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।