खाद्य विभाग,नाप तौल एवं खाद्य औषधी विभाग के दल द्वारा पिटोल में होटल ढाबो पर जाँच की गई
झाबुआ 08 अगस्त, 2022। खाद्य विभाग, नाप तौल एवं खाद्य औषधी विभाग के दल द्वारा पिटोल में होटल ढाबो पर जाँच की गई। जिसमें खाद्य विभाग द्वारा होटल हँसराज और होटल सत्यम से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये जाकर प्रकरण दर्ज किए गए। नापतौल विभाग द्वारा होटल सत्यम में एक प्रकरण दर्ज किया गया इसी प्रकार खाद्य औषधी विभाग द्वारा होटल मारुति कृपा तथा हरिओम रेस्टोरेंट से मावा बर्फी के कुल 02 सेम्पल लिए गए।
दल में कार्यवाही के लिए खाद्य विभाग से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजय पाटिल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शंकाष परमार ,नापतौल विभाग से कपिल कदम एवं संजय पांचाल तथा खाद्य औषधी विभाग से खाद्य निरीक्षक राहुल अलावा उपस्थित थे।