वार्ड नम्बर 13 से निर्दलीय पार्षद के खिलाफ थाने में हुई लिखित शिकायत ,निर्वाचन में झूठा शपथ पत्र देने की हुई शिकायत,मो सोहराब के खिलाफ हुई शिकायत , धारा 452 के साथ साथ कई धाराओं में है मामला न्यायालय में विचाराधीन , शपथ पत्र में दर्ज अपराध का नही किया गया है उल्लेख , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हामिद खान ने की है शिकायत ,आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग ,वही न्यायालय में निर्वाचन शून्य करने की अपील दर्ज कराने की कही बात