पुलिस लाईन झाबुआ से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 25

आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर, आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत मध्य प्रदश शासन एवं, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, हर घर तिरंगा अभियान में आज पुलिस द्वारा, पुलिस लाईन झाबुआ से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। उक्त तिरंगा रेली पुलिस लाईन झाबुआ से राजवाड़ा, छतरी चौक, जेल चौराहा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए, पुलिस लाईन में समाप्त हुई। उक्त तिरंगा रेली की अगुवाई पुलिस अधीक्षक झाबुआ अरविंद तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया, रक्षित निरीक्षक रणजीत ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. संजय रावत एवं अन्य पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए। उक्त तिरंगा रेली में झाबुआ पुलिस में काफी जोश देखा गया।

Share This Article
Leave a Comment