भाई-बहन के अटूट बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन उत्साह और उमंग से मनाया गया
बहनों और बुआओं ने राष्ट्रीय ध्वज देकर तिरंगा फहराने का भाई से लिया संकल्प
भितरवार । रक्षाबंधन का त्यौहार ब्लॉक भर में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया । इस दौरान जहां बहनों ने भाई की कलाई पर रेशम की डोर का धागा बांधते हुए, भाई की सुख समृद्धि की कामना ईश्वर से की, तो वही भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान रक्षाबंधन के पर्व पर, देशभक्ति का जज्बा भी बहन भाई के इस अटूट रिश्ते के बीच नजर आया, जहां बहनों ने भाई की कलाई पर रेशम के धागे रूम में राखी बांधी और, उपहार स्वरूप मिठाई दी, तो वही आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के चलते, जहां प्रधानमंत्री द्वारा हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश भर में चलाया गया है, उसका नजारा भी यहां देखने को मिला. बहनों ने मिठाई के साथ भाई को अपने घर पर तिरंगा ध्वज लगाने के लिए, उपहार स्वरूप भेंट किया, साथ ही उसे लगाने का संकल्प भी दिलाया।