उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडेहा में विकास कार्य देखने को मिल रहे हैं ।वहां के प्रधान सुभाष सिंह स्वयं अमृत सरोवर जैसे बड़े कार्य में दिन भर रह करके 8 घंटे रह कर मजदूर और ठेकेदार द्वारा किया गया काम देखते हैं जबकि ऊपर के कुछ अधिकारी इशारा करते हैं कि प्रधान जी पूरी गुणवत्ता का काम कमीशन के कारण ना करवाइये लेकिन प्रधान जी का कहना है कि कुछ बचे या ना बजे मुझे तो पूरी गुणवत्ता पूर्वक ही काम कराना है । इसीलिए मैं सुबह से शाम तक यहां अपने लाखों रुपए के कार्यों को देखते रहते हैं ।और मजदूरों को भी काम करने के लिए दबाव डालते रहते हैं क्योंकि बहुत से ठेकेदारों से शिकायत आ रही है ।की सरकारी काम में मजदूर जितनी मजदूरी लेते हैं उस मन से काम नहीं करते जिससे काम की रेटिंग कम होती है ।और कमीशन खोरी और ऐसे वैसे तमाम कारण के कारण घाटा होता है काम में ।
अमृत सरोवर जैसे बड़े कार्यों की प्रधान कर रहे समीक्षा-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Leave a Comment
Leave a Comment