तालाआजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आज अमरपाटन विधान सभा क्षेत्र के ग्राम ताला में तिरंगा रैली हर हाथ में तिरंगा यात्रा निकाली गई भारत माता की जय मेरा तिरंगा अमर रहे के नारों के साथ बढ़ चढ़ कर लोगो ने तिरंगा रैली में शामिल हुए सुबह 11बजे वहोरन दास जी मंदिर प्रांगण में ताला थाना के टी आई एच एल मिश्रा अपने पूरे स्टॉप के साथ रैली में शामिल हुए ग्राम पंचायत ताला की नव निर्वाचित सरपंच सुश्री ज्योति शंकर प्रताप सिंह जनपद सदस्य हिरेंद्र द्विवेदी ग्राम पंचायत ताला के सचिव सभी महिला पुरुष पंच के अलावा ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे पूरी यात्रा सभी रास्ते से निकली गई हर घर में तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत ताला का नाम तिरंगा अभियान में जिले में नाम हो।
अमृत महोत्सव तिरंगा रैली हर हाथ में-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
