केशव विद्या पीठ में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन रखा गया। प्रातः से ही बच्चों में उत्साह व हर्ष था सभी बच्चें अपने घर से राधा-कृष्ण की वेशभुषा में आए। जन्माष्टमी महोत्सव के अन्तर्गत फेन्सी ड्रेस, मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। फेन्सी ड्रेस में नर्सरी, एल.के.जी, यू.के.जी. के छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में आँखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोडना थी जिसमें लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। करीब-करीब 35 बच्चो द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति की गई। कुछ समय के लिए पूरा वातावरण गुलालमय हो गया तथा विद्यालय के सारे बच्चों ने नन्द के आनन्द भयो, आलकी की पालकी जय कन्हैया लाल की जैसे नारे लगा कर पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती वन्दना नायर ने बच्चों को बताया कि हर साल भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार आता है, भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में रात के 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में पूरे भारत में बड़ी धुमधाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन शुभम राव द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाॅफ का सहयोग रहा।