पेड़ से गिरा युवक हुआ घायल बकरी के लिए टेरी काटने चढा था गडाईगांव श्रीलाल यादव-आँचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 28 at 12.46.21 PM

 

सिंगरौली /सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गडाईगांव का मामला सामने आया है श्री लाल यादव पिता लाल मन यादव उम्र 32 वर्ष समय लगभग चार,पांच बजे की घटना बताई जा रही है जोकि बाकरी के लिए जिगना के पेड़ पर चढ़ कर टेरी काट कर उतारते समय फिसल कर गिर गया जिससे सिर पर व दाहिने पैर एवं वांये हाथ में चोट आई है। अन्नानफन मे घर वालों ने समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र निवास लाया गया जहां से उपचार चालू है। घायल परिजन की पत्नी रामू यादव द्वारा बताया गया कि हम मजदूरी करने खेतों में धान की रोपाई करने चले गये थे घर पर मेरी शासू मां थी पति हमारे बाकरी चाराने रोज की तरह चले गए थे। जब हमे पत चला दौड़ कर आये इसके बाद हास्पिटल लाया हूँ। अभी फिल्हाल ठीक हैं दर्द बना हुआ है वांये हाथ में चोट गहरा होने के कारण डॉ, संजय सिंह पटेल जी द्वारा बताया गया हाथ का एक्सरे करवाना है। इसके बाद पूरी जानकारी मिल सकती है हाथ में फैकचर हैं य नहीं। तत्पश्चात सीधी के लिए रेफर किया गया।

Share This Article
Leave a Comment