शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज,झाबुआ में विद्यार्थियों ने गणेश जी के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी थी।मिट्टी के श्रीगणेश बच्चो ने बनाए उन्हें प्राकृतिक रंगों से सजाया।विद्यार्थियों ने पूरा शिव परिवार का चित्रण स्वयं किया एवम् उनका विद्यालय में आह्वान मंत्र प्रथम निमंत्रण आप को गोरी पुत्र गणेश के द्वारा किया पूरी टीम के सहयोग से निराकार गणेश जी साकार रूप में पधारे।
रीना शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को तैयार कर मूर्त रूप प्रदान किया गया। गणेश जी के रूप में गणेश नायक
शिव जी के रूप में वनराज चौहान
पार्वतीजी के रूप में यशस्विनी मेड़ा
लक्ष्मी जी के रूप मेंआस्था हटीला
रिद्दी सिद्धि के रूप में अंतरा राठौर एवम् जया हटीला रही।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉक्टर कंचन चौहान के साथ संगीता बामनिया देवेंद्र व्यास सतीश लाखेरी अंकित वैरागी, अरुण परमार एवम् स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में अंतिम मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।संस्था संचालिका किरण शर्मा ने उक्त आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की ।