केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पद पर कार्य करने हेतु मिली बड़ी उपलब्धि
सिंगरौली/देवसर- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई में सरकारी नौकरी पाने का सपना लगभग सभी युवाओं में होता है।सीबीआई ऑफिसर के तौर पर काम करने और करियर बनाने के लिए लाखों युवा हर साल प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं।सीबीआई देश की प्रमुख जांच एजेंसियों में से एक है।वहीं अपनी निर्धारित योग्यता एवं मापदंड पूरा कर तहसील न्यायालय देवसर में पदस्थ सहायक अभियोजन अधिकारी श्री अजीत सिंह ने भी अपने कड़ी मेहनत से संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होकर सफलता हासिल की है।वहीं श्री सिंह का केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पद पर चयन हुआ है।जैसे ही श्री सिंह के सीबीआई में चयन होने की खबर न्यायालय परिवार सहित उनके शुभचिंतकों को लगी सभी में खुशी की लहर सी दौड़ गई।बता दें कि श्री अजीत सिंह ग्राम बलिया उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं वह कर्मभूमि के रूप में तहसील न्यायालय देवसर में लगभग साढ़े 4 वर्षों से सहायक अभियोजन अधिकारी(एडीपीओ)के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।अपनी सेवाएं देते हुए भी श्री सिंह ने अपने आत्मविश्वास को बनाए रखा और इस मुकाम तक पहुंचने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ा,यही कारण है कि इन्हें यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई।वहीं संवाददाता ने श्री सिंह से बातचीत के दौरान पूंछा कि आप इस सफलता का श्रेय किन्हें देना चाहेंगे तो उन्होंने बताया कि
यह सफलता भगवान भोलेनाथ की कृपा,माता-पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद एवं परिवार और मित्रगण के सहयोग तथा न्यायालयीन अधिकारीगण,अधिवक्तागण एवं साथ में पदस्थ अभियोजन अधिकारीगण एवं विशेष रूप से रूप से जिला अभियोजन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह गौतम,देवसर न्यायालय में बतौर अभियोजन अधिकारी रह चुके सूर्य प्रकाश पांडेय जी,अभियोजन अधिकारी आनंद कमलापुरी एवं कृष्ण प्रताप सिंह के सहयोग एवं मार्गदर्शन का परिणाम है।वहीं उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मेरे मनोबल को कभी कम नहीं होने दिया,इस सफलता के पीछे इन्होंने महत्वपूर्ण किरदार निभाया जिसकी वजह से हमें यह उपलब्धि हासिल हुई है।
न्यायालय परिवार सहित उनके सगे संबंधियों एवं इष्ट मित्रों ने भी दी ढेर सारी बधाइयां
श्री सिंह का (सीबीआई) में चयन होने की भनक जैसे ही उनके चाहने वालों को लगी वैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता सा लग गया।श्री सिंह को मिली इस उपलब्धि को एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए न्यायालय परिवार सहित उनके सगे संबंधियों एवं इष्ट मित्रों व अन्य शुभचिंतकों ने भी उन्हें सहर्ष बधाइयां एवं शुभकामनाएं ज्ञापित किया है।वहीं मधुर इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रदेश प्रतिनिधि अमरीश पाठक ने भी अपने इन चंद लाइनों के साथ श्री सिंह को बधाई दिया है।
मुस्कुराया है – हर चेहरा,हर ओर खुशी सी छाई है,मेहनत में पाई सफलता की श्री सिंह को दिल से बधाई है।