झाबुआ, 02 सितम्बर 2022। शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में दिनांक 29 अगस्त को विश्व बैंक परियोजना के उत्कृष्टता के अंतर्गत जीवन में शारीरिक शिक्षा एंव पोषण आहार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के रूप में शासकीय महाविद्यालय थांदला से क्रीडां अधिकारी डॉ0 शुभदा भोसले जो कि विश्व की सबसे युवा अंतर्राष्ट्रीय अंपायर है। एंव शरीरिक शिक्षा विषय में शोध उपाधि प्राप्त है उपस्थित रही।ं उनकें द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में शारीरिक शिक्षा के साथ पोषण एंव आहार के महत्व को बताया । उन्होंने बताया कि कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी में भी कोरोना से ग्रसित होने के बाद भी वही लोग रिकवर हो सके जिनकी आंतरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी थी। हम अपनी रोक प्रतिरोधक क्षमता का विकास दैनिक व्यायाम एवं संतुलित अहार के द्वारा विकसित कर सकतें हैं।
व्याख्यान विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जें.सी. सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविन्द्र सिंह, परियोजना प्रभारी डॉ0 वी.एस. मेड़ा एवं कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 बी.डी शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्टाफ के सदस्य एंव बडी संख्या में छात्र-छात्राएें उपस्थित रहे।