झाबुआ, 06 सितम्बर 2022। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के द्वारा जारी पत्र दिनांक 01 सितम्बर में दिए गए निर्देशानुसार जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दिनांक 07 सितम्बर (बुधवार) को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। उक्त बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त की जाकर अब दिनांक 09 सितम्बर को दोपहर 01 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं सभी समस्त जिला पंचायत सदस्यों को आंमत्रित किया गया है एवं विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित रहेंगे। बैठक में समस्त सीईओ जनपद पंचायत भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में समस्त विभागों की समीक्षा एवं परिचय, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कक्ष, अध्यक्ष आवास एवं पुराना मिटिंग हॉल तथा अधिकारी कर्मचारी कक्षों में आवश्यक कार्य कराये जाने के संबंध में, जिला पंचायत परिसर में निर्मित दुकानों में मूलभूत सूविधा के कार्य कराये जाने के संबंध में एवं अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से संबंधित आयोजित होगी।