झाबुआ 07 सितम्बर, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नेतृत्व मे संचालित कोवीड टीकाकरण अभियान अंतर्गत देर शाम जारी रेंकिग मे जिला झाबुआ ने प्रदेश मे अपने लक्ष्य 622370 के विरूद्ध 197508 प्रिकाशन डोज के टीके मे 31.7 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर पहले स्थान पर है। ईस कार्य मे जिला प्रशासन व समस्त विभागो के अधिकारीयों व कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर ईस मुकाम को हासिल किया है।
मैदानी कार्यकर्ताओं आशा, आशा सहयोगिनी, आॉगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम/एमपीडब्ल्यु /सीएचओ /सुपरवाइजर, महिला पर्यवेक्षक /रोजगार सहायक, सचिव, कोटवार, पटवारी, स्व सहायता समूह, एनआरएलम, जनअभियान परिषद वालिंटीयर्स, साथिया आरकेएसके, कोल्ड चैन हैन्डलर्स, एव्हीडी कार्यकर्ता, सेल्समैन, सोसायटी सदस्य, शिक्षकगण, एमपीव्हीएचए, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस ईकाई, नगरीय निकाय के सम्पूर्ण अमला, जनभागीदारी, समाजिक संगठन, रोटरी, लायंस, जैन सोशल ग्रुप, केमिस्ट एसोसियेशन, मीडिया साथी व अन्य शासकीय/अशासकीय संगठन लगातार प्रयास रत हैं कि योग्य हितग्राहीयो का बूस्टर डोज समय सीमा मे पूर्ण होकर झाबुआ कोरोना रहित जिला बना रहे। कलेक्टर द्वारा सभी के सहयोग को सराहा और आव्हान किया कि दूगने जोश व ईच्छा शक्ति से ईस पूनित कार्य को सभी मिलकर संचालित कर पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करे।