कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 13 सितम्बर व माप अप 16 सितम्बर को शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में एसडीएम एल एन गर्ग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एम के खुराना प्राचार्य उत्कृष्ठ हायर सेकंडरी स्कूल के माध्यम से 1-19 आयु वर्ग के बच्चों के लिये कृमिनाशन गोलियो के सेवन हेतु अभियान का शुभारम्भ मॉ सरस्वती का दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर विधार्थियो को कृमिनाशन गोली एलबेन्डाजोल का समक्ष मे सेवन कराया गया। ईस अवसर पर एसडीएम के द्वारा कृमिनाशन की गोलियो के सेवन से कुपोषण व एनिमिया से मुक्ति मिलने की जानकारी दी, प्रशॉत आर्य सहायक आयुक्त के द्वारा स्वस्थ शरीर के निर्माण हेतु स्वयं की स्वच्छता व कृमीनाशन की गोलियो के फायदे बताये, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा विस्तार से कृमियो के जीवन चक्र,उनका शरीर पर दुष्प्रभाव, शरीर मे खून की कमी, पोषण की कमी, एकाग्रता मे कमी, थकावट, कमजोरी के लक्षण को कृमिनाशन के माध्यम से किस प्रकार दूर किया जाता है विस्तार से जानकारी देकर बच्चो को स्वस्थ जीवन के फायदे बताये गये तथा ईस अभियान का लक्ष्य 1 से 19 वर्ष के 638437बच्चो को कृमिनाशन किया जाना है, व कार्यक्रम का आयोजन सभी शासकीय व अशासकीय शालाओं में ,सभी मदरसों,आंगनवाड़ी केंद्रों, चाइल्ड केअर इंस्टिट्यूट, आदिवासी आश्रम शालाओं, केंद्र शासित शालाओं में 6 से 19 मे 290686 वर्षीय समस्त बच्चों,शाला त्यागी 164347,आगनवाडी के 183404 बच्चो का क्रमिनाशन दिनांक 13 सितंबर 2022 को किया जाएगा तथा माप अप राउंड दिनांक 16 सितंबर 2022 को आयोजित किया जायेगा के बारे में बताया, संस्था प्राचार्य एम के खुराना के द्वारा अतिथियो का आभार व कार्यक्रम की तिथियों 13 सितम्बर मुख्य दिवस तथा छूटे हुए बच्चो के लिए 16 सितम्बर को मॉप अप दिवस तथा सभी बच्चो से आह्वान किया कि परिवार के सभी 1-19 वर्ष के बच्चों के द्वारा अनिवार्य रूप से कृमिनाशन गोलियो का सेवन अवश्य करवाये, कार्यक्रम मे समस्त स्कूल स्टाफ शिक्षकगण,स्वास्थ्य विभाग एएनएम, शहरी आशा, महिला बाल विकास विभाग से आगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।