हार्टफुलनेस आनंद क्लब झाबुआ के द्वारा तनाव मुक्ति हेतु ध्यान का निःशुल्क अभ्यास करवाया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 15 at 3.29.28 PM

 

झाबुआ, 15 सितम्बर, 2022। हार्टफुलनेस आनंद क्लब संस्थान झाबुआ के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय गेल झाबुआ में छात्र/छात्राओ के लिए निःशुल्क तीन दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास करवाया गया, जिसमे छात्र/छात्राओ को जीवन मूल्यो व तनाव प्रबंधन हेतु हार्टफुलनेस शिथिलीकरण द्वारा ध्यान के पूर्व की तैयारी व ध्यान के कैसे किया जाय, इस विषय पर हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक अमियराज चौहान व कार्यकर्ता जगदीश सीसोदिया (राज्य आनंद संस्थान के जिला नोडल अधिकारी ) एवं दीपक भिंडे द्वारा ध्यान की तकनीकों पर प्रकाश डाला गया और ध्यान का अभ्यास करवाया गया। जिसमे केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ के प्रभारी प्राचार्य मनीष त्रिवेदी, हार्टफुलनेस स्कूल समन्वयक श्रीमती सोनल जगताप , आशुतोष गुप्ता एवं गोकुल उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment