झाबुआ, 15 सितम्बर, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 14 सितम्बर 2022 में नगरीय निकाय एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश दिनांक 14 सितम्बर के परिपालन में झाबुआ जिले की नगरीय निकायों के परिषद का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 के अंतर्गत निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने व नवीन परिषद का कार्यभार ग्रहण करने तथा समस्त शक्तियों एवं कृत्वयों का निर्वाहन करने के लिए प्रशासक नियुक्त किए है।
आज प्रातः कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा नगरपालिका झाबुआ के प्रशासक के रूप में चार्ज ग्रहण किया एवं नगर परिषद राणापुर के लिए प्रशासक तहसीलदार राणापुर, नगर परिषद थांदला के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर परिषद पेटलावद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद के द्वारा प्रशासक का चार्ज ग्रहण किया है। नगर पालिका झाबुआ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया एवं स्टॉफ के द्वारा कलेक्टर महोदय का अभिनंदन किया गया।