हिंदी दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है l यह दिन हिंदी भाषा के महत्व को पहचानने और युवा पीढ़ी को अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है l हिंदी साहित्य का सम्मान करने और हिंदी भाषा के प्रति सम्मान दिखाने के लिए इस दिन देशभर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैंl हिंदी भाषा को अब देश से लेकर विदेशों में बढ़ावा दिया जा रहा है l करोड़ों लोगों की मातृभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस का आयोजन हर साल किया जाता है lइसी के तहत अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में दिनांक 13 सितंबर 2022 से दिनांक 17 सितंबर 2022 तक हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सप्ताह मनाया गया जिसमें प्रतिदिन छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संचालक डॉ.लोकेश दवे व प्राचार्य डॉ.रितेश लिमये थेl दिनांक 13 सितंबर को कक्षा दूसरी के छात्र द्वारा हिंदी दिवस पर भाषण दिया गया जिसमें हिंदी का महत्व बताया गया व कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों द्वारा कविता प्रस्तुत की गई l शिक्षक राम लाल कुर्मी द्वारा बच्चों को हिंदी भाषा के विषय में विस्तार से समझाया गया lदिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तहत कक्षा नर्सरी,एलकेजी, यूकेजी, 1ली , 2री के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह में कविता प्रस्तुत की गई व कक्षा 3 री के छात्रों द्वारा स्वर और व्यंजन को खेल गतिविधि के माध्यम से प्रस्तुत किया गया l हिंदी दिवस के तृतीय दिवस पर दिनांक 15 सितंबर गुरुवार को कक्षा 2 री व 4थी के छात्र-छात्राओं द्वारा कविता प्रस्तुत की गई व शिक्षिका शारदा कुमावत द्वारा कहानी सुनाई गईl विद्यालय के संचालक डॉ.लोकेश दवे व प्राचार्य डॉ.रितेश लिमये के द्वारा सभी छात्रों व शिक्षकों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई l डॉक्टर लोकेश दवे ने बच्चों को बताया कि हिंदी की पढ़ाई अच्छे से करना चाहिए तथा हिंदी शिक्षकों के द्वारा जो भी बताया जा रहा है उसे बड़े ध्यान पूर्वक सुनकर उसकी पुनरावृति करना चाहिएl 16 सितंबर ,शुक्रवार को कक्षा दूसरी की छात्राओं द्वारा हिंदी व्याकरण पर नाटक प्रस्तुत किया गया ।कक्षा चौथी ,पांचवी , छठी ,सातवीं के छात्र छात्राओं द्वारा खेल गतिविधि प्रस्तुत की गई lकक्षा दूसरी ,छठी ,7वीं के छात्र छात्राओं द्वारा कविता प्रस्तुत की गई lकक्षा छठी के छात्र ने दोहे की प्रस्तुति दी l शिक्षक रामलाल कुर्मी ने हिंदी भाषा पर स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी l शिक्षिका श्रीमती ललिता नायक ने हिंदी गीत की प्रस्तुति दी l शिक्षिका शारदा कुमावत ने हिंदी भाषा पर गीत प्रस्तुत किया l हिंदी सप्ताह में विद्यालय के सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. चारुलता दवे द्वारा सम्पूर्ण स्कूल परिवार को इस आयोजन के लिए बधाई दी।