जिले को हरा-भरा बनाने का संकल्प-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 17 at 6.04.04 PM

 

जनसेवा अभियान अंनर्गत मनरेगा योजना में स्वयं सहायता समुह में लगाए 39 हजार पौधें

झाबुआ, 17 सितम्बर 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना से आज जिले भर में 38 हजार 915 पौधों का रोपण किया गया। स्वयं सहायता समुह के सदस्यों, ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पौधारोपण का कार्य किया गया। सामाजिक वानिकी व उद्यानिकी प्रकल्प, सामुदायिक पोषण वाटिकाएं, मां की बगीयां, अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर आदि स्थलों पर पौधरोपण किया गया।
सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने बताया कि जिले में 39 हजार पौधों का रोपण विभिन्न स्थलों पर किया गया है जिनमें जनपद पंचायत झाबुआ में 5 हजार 700, मेघनगर में 6 हजार 435, पेटलावद में 10 हजार 584, रामा में 5 हजार 516, राणापुर में 2 हजार 949 तथा थांदला में 7 हजार 750 पौधा का रोपण किया गया है। सभी स्थानों पर फलदार पौधे जैसे सीताफल, आम, अमरूद, आंवला आदि लगाए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment