नगर परिषद मेघनगर द्वारा अनूठी पहल-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 17 at 6.34.49 PM

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वे जन्म दिवस के अवसर पर नगर परिषद मेघ नगर द्वारा सेवा पखवाड़े की शुरुआत

मेघनगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वे जन्म दिवस के अवसर पर नगर परिषद मेघनगर द्वारा सेवा पखवाड़े की शुरुआत आज प्रारंभ की गई इस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालय नगर परिषद मेघनगर द्वारा स्वच्छता मित्रों का सम्मान एक अनूठे तरीके से किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर हार पहनाकर नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार द्वारा पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात नगर परिषद उपाध्यक्ष मेघा भानपुरिया दीप प्रज्वलित किया गया पार्षद स्मिता हितेश पड़ियार, राखी राकेश जैन अजय डामोर, पूनमचंद वसुनिया लखन देवाना, संतोष परमार, मुन्ना ईनाल ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात मेघनगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत द्वारा स्वच्छता मित्रों को संबोधित किया गया यशस्वी प्रधानमंत्री की जन्मदिन बधाई दी तथा स्वच्छता मित्रों को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रसन्नता जाहिर की तत्पश्चात जिला महामंत्री भूपेश भानपुरिया द्वारा स्वच्छता मित्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक उपयोगी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया जिसमें धन जन योजना स्वच्छ भारत आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजनाएवं फसल बीमा योजना आदि के बारे में समझाया तत्पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार जिला महामंत्री भूपेश भानपुरिया एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत एवं उपस्थित सभी पार्षद दो ने मिलकर स्वच्छ मित्रों के चरणों को स्वच्छ जल से अभिषेक कर बड़े प्रेम से उनको चरणों को स्वच्छ कपड़े से पूछ कर कंकू तिलक लगाकर हार पहना कर तथा दुपट्टे से बड़े शानदार तरीके से उनका सम्मान किया गया यह देख स्वच्छता मित्रों की आंखों में प्रेम के आंसू बहने लगे कार्यक्रम में आगे पार्षद लाखन देवाना, अजय डामोर वसुनिया, संतोष परमार, मुन्ना इनाल ने क्रमशः पुरुष स्वच्छता मित्रों के पग पखारे एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष मेघा भानपुरिया पार्षद राखी राकेश जैन तथा स्मिता हितेश पडियार द्वारा महिला स्वच्छता मित्रों के पग पखारे तथा हार पहनाकर दुपट्टा से उनका सम्मान किया कार्यक्रम में स्वच्छता प्रभारी रावत स्वच्छता दरोगा माधव सिंह, प्रवीण ठाकुर एवं सुनील डामोर का अध्यक्ष कमलेश मचार जिला महामंत्री भूपेश भानपुरिया द्वारा विशेष रूप से सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रवीण ठाकुर ने किया तथा आभार मनीष गिरधानी ने ने किया यह 15 दिन का सेवा पखवाड़ा निरंतर नित्य अनेकों कार्यों के लिए जारी रहेगा इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता बंटी सिसोदिया एवं सचिन पंचाल विशेष रूप से उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment