झाबुआ 18 सितंबर ,2022 । नगरी निकाय के होने वाले निर्वाचन हेतु आज एफएलसी का 5% ईवीएम मॉक पोल कार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ मे जिला कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड एवं राजनीतिक दल जिसमें कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों जितेंद्र शाह, भाजपा के पदाधिकारी किशोर भावर एवं रवि थापा की उपस्थिति में संपन्न हुआ । राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के द्वारा मॉक पोल किया गया।
इस दौरान उप कोषालय अधिकारी विकास बघेल एवं दिनेश पारगी उपस्थित थे।
नगरी निकाय के होने वाले निर्वाचन हेतु ईवीएम का 5% मॉक पोल संपन्न हुआ-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment