करवड़ का रहने वाला युवक रितेश पिता जगदीश डाबी पेटलावद सिर्वी मोहल्ले के होली चौक मे मंदिर के पास स्थित मकान में रहता था। यही पर उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। मोहल्ले के लोगों को खबर लगते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा उसके बाद शव को पी एम के लिए भेजा। युवक के हाथों की कलाई पर खून देखकर लगता है युवक ने पहले हाथ की नस काटने की कोशिश की जिसमें सफल ना होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर की।
पेटलावद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया का कहना है शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच की जा रही है