* शाहजहांपुर/विकासखंड खुदागंज
शाहजहांपुर/राहुल सिंह की रिपोर्ट
खुदागंज के ग्राम पंचायत दिउरिया मे सरकार के आदेशों का हो रहा है उलंघन
हम आपको बता दे जब ग्राम दिउरिया की शिकायत कुछ ग्रामीण लोगो ने की तो मानो जैसे भीड़ सी लग गई हम आपको बता ग्राम पंचायत दिउरिया सरकारी शौचालय का पूरा रुपया निकाल कर ग्राम पंचायत प्रधान शकुंतला देवी और ग्राम पंचायत सचिव रोहित सोनकर काफी मजे लूट रहे है
बही सौचालय मे दोनों ने बड़ी रकम की बसूली की है हम आपको बता दे कि सौचालय बनबाने के लिये ग्राम पंचायत प्रधान शकुंतला और सचिव रोहित सोनकर 2000 रुपए की बसूली कर रहे थे
बही मनरेगा के अंतर्गत फरीदपुर मार्ग से बलाहरपुर मार्ग तक कच्ची सड़क निर्माण में लाखों का घुटाला हुआ है जो ब्यक्ति कार्य करने नही गए है उनके रुपए आ गए है जो कार्य करने गए थे उनका पेमेंट अभी नही हुआ है
ग्रामीणों ने पत्रकारों पर भरोशा करके कार्यबाही की मांग की
शिकायत कर्ता
देशपाल ,सुरेश,अबधेश,देवेंद्र,महेंद्र,ब्रजपाल ,हीरो,छोटे, अनुज,उदय,इंद्रेश,माधुरी देवी नन्हे यादव ,हेतराम ,रामबेटी ,लल्लू सिंह,सुधीर आदि ग्रामबाशी