मऊ, चित्रकूट: चालक को झपकी आने से बोलेरो हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ी। इससे नौ लोग घायल हो गए। इनमें आठ महिलाएं हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जाता है कि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को प्रयागराज से कुछ लोगों को लेकर बोलेरो चित्रकूट आ रही थी। मऊ थानांतर्गत अहिरी गांव के पास चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ी। इससे बोलेरो सवार राधे पुत्र भवन, निर्मला पत्नी नंदलाल, आशा पत्नी सुरेंद्र कुमार, कंचन देवी पत्नी सुरेश कुमार, पद्मा पत्नी अशोक, संध्या पत्नी सुशील कुमार, शारदा पत्नी राधामोहन, इंदिरा पत्नी महेन्द्र, ऊषा देवी पत्नी सुभाषचन्द्र और राधामोहन पुत्र सुरेषचन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद कंचन देवी, राधामोहन, निर्मला व आषा को जिला अस्पताल भेज दिया गया।