जिला कटनी – कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कटनी का दीक्षांत समारोह नगर निगम ऑडिटोरियम बस स्टैंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल उपस्थित थे।
विधायक श्री जायसवाल व प्राचार्य रंजीत कुमार रोहितास ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सत्र 2020-22 के प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव सुनाए। अतिथियों ने उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार अजय श्रीवास्तव, प्राचार्य पालिटेक्निक कॉलेज, मुकेश द्विवेदी, विवेक तिवारी, रीता त्रिपाठी, भारती तिवारी, मुकेश तिवारी, विकास गर्ग, संदीप कुमार, अनिल तिवारी सहित अन्य जन उपस्थित थे।