कैदियों के भोजन पेयजल चिकित्सा सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं की ली जानकारी
सिंगरौली/- माननीय प्रधान न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली श्रीमती सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिषेक सिंह व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अतुल सेन द्वारा जिला जेल बैढ़न पचोर का निरीक्षण किया गया।वहीं निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर बंदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों द्वारा बारीकी से मुआयना किया गया एवं कैदियों की समस्याओं को सुनकर उचित परामर्श देकर समस्याओं के निदान हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।वहीं कैदियों को मिलने वाले भोजन पेयजल चिकित्सा सुविधा एवं वकीलों से मुलाकात की व्यवस्था आदि का निरीक्षण भी किया गया।इस दौरान कैदियों द्वारा कुछ मामलों में अधिवक्ता की अनुपलब्धता की बात संज्ञान में लाई गई,जिसको जिला सचिव श्री सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने हेतु बंदियों से आवेदन करवाये जाने के निर्देश जेल अधिकारियों को दिए गए।वहीं जिला सचिव श्री सिंह द्वारा महिला बंदियो का भी निरीक्षण कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं पाई गई कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।निरीक्षण दौरान जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी उप जेल अधीक्षक रफीक हुसैन एवं जिला विधिक प्राधिकरण व जेल कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।