दीवाना ए आला हजरत का जनसैलाब उमड़ा-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

104 वे उर्स ए रजवी की धूम
नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में दीवाना ए आला हजरत का जनसैलाब उमड़ा

इश्क मोहब्बत इश्क मोहब्बत,
आला हजरत आला हजरत
के नाम से गूंजी गलियां
बरेली

 

आज उर्स पहले दिन नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां दीवानों का जनसैलाब देखा गया. देखते देखते साबरी स्कूल से सदर तक भीषण जाम बताते चलें, उर्स ए रजवी के मौके पर कोर्स में लंगर के लिए, कई दिनों से चंदा हो रहा था, क्योंकि आला हजरत के दीवाने पूरी दुनिया से यहां इस अवसर पर आते हैं, उन की मेहमान नवाजी के लिए, कमेटीया जगह जगह पर लंगर लगाकर, आने वाले मेहमानों की खिदमत करती हैं, इस बार उसके उर्स ए पाक के मौके पर नगर पंचायत के चुनाव नजदीक होने की वजह से उम्मीदवारों की खास भूमिका रही. उसके पहले दिन दरगाह आला हजरत पर यहां से छात्रों का काफिला एक भीड़ की शक्ल में निकलता है, और लोग पैदल यहां से आला हजरत की दरगाह तक चादरें लेकर जाते हैं. और मुरादों के फूल चढ़ाते हैं, इस मौके को कैश करते हुए, नगर पंचायत के उम्मीदवारों ने उम्मीदवारों ने जगह जगह कमेटी के लोगों के स्वागत बाल लंगर का इंतजाम खास तौर पर किया, खास तौर पर नौशाद अली खान उर्फ बल्लन ने बाजी मारते हुए, एक भारी रकम स्वागत में खर्च की, उन्होंने जायरीन ओं के लिए एक ट्रक खेलें 8000 पेटीस 5000 स्टिंग और कई आइटम फूलों के साथ रहे, वही अताउल्ला हम भी मटर पनीर की तहरी भी लोगों को खिलाने में कामयाब रहे तो, मोहम्मद मियां उम्मीदवार ने पुल पर मोर्चा संभाला और, नाश्ता का व्यवस्था और दस्तार बंदी करा कर के, आला हजरत के दीवानों में एक अपना नाम दर्ज कराया, वैसे तो नगर में प्रत्याशियों की भरमार है, और सभी ने कुछ ना कुछ आला हजरत की मोहब्बत में नगर वासियों के लिए पेश किया

Share This Article
Leave a Comment