जिला कटनी – नगरीय प्रशासन प्रमुख सचिव मनीष सिंह शुक्रवार की देर शाम कटनी पहुंचे और कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव श्री सिंह ने बैठक के दौरान नगर निगम कटनी व नगर परिषदों में कराए जा रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बैठक के प्रारंभ में प्रमुख सचिव श्री सिंह ने मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना के कार्य व प्रस्तावों की समीक्षा की। जिसमें कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में दो बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसमें पुरानी कचहरी स्थित परिसर में पुर्नघनत्वीकरण येाजना के तहत विकास कार्य कराए जाने हैं और वहां पर संचालित शासकीय कार्यालयों को दूसरे स्थान पर एक साथ भवन बनाने का प्रस्ताव है। वहीं पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सिविल लाइन में कार्य कराने के प्रस्ताव की जानकारी कलेक्टर श्री मिश्रा ने दी। इसके अलावा फारेस्टर प्लेग्राउंड में खेल परिसर का निर्माण कराये जानें के संबंध में भी प्रमुख सचिव को अवगत कराया गया। नगर परिषदों के कार्यों की भी जानकारी बैठक में दी गई।
हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाए गए भवनों के मरम्मत को लेकर आ रही परेशानी के संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में जानकारी दी। जिसमें प्रमुख सचिव श्री सिंह ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड मरम्मत का कार्य करे और उसके बाद पीडब्ल्यूडी को सौंपे। मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव श्री सिंह ने कहा कि कटनी नगर के आगे के वर्षों की स्थिति को देखते हुए एक बार सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार करें। ट्रांसपोर्ट नगर व व्यापार विहार के संबंध में कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में जानकारी दी। जिसमें व्यापार विहार के निर्माण में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई। व्यापार विहार को लेकर प्रमुख सचिव ने नियमों को देखते हुए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव श्री सिंह ने पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना झिंझरी व प्रेमनगर सहित लोक परिवहन, अमृत प्रोजेक्ट, बस स्टैंड निर्माण व विकास कार्य सहित अन्य योजनाओं व कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, पीओ डूडा अभय मिश्रा, सभी नगर परिषदों के सीएमओ, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।