झाबुआ, शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 9 विधा में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें निबंध में अनुशा जैन, पोस्टर में प्रतिक पवार, भाषण में शक्ति बुधवत, फैंसी ड्रेस में पलक गहलोत, चित्रकला में आवेश बुहा, कविता लेखन गायन में किरण पडियार, गीत लेखन गायन में किरण, रंगोली में कृतिका प्रजापति, ज्ञात-अज्ञात बलिदानों की प्रेरक कहानी में पंकज मालवी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दिनाक 10 से 18 अक्टूबर को संभागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संजू गांधी, डॉ. अंजना मुवेल, डॉ. उषा पोरवाल, प्रो. जे. एस. भूरिया, प्रो. एस. के. शाह, डॉ. प्रदीप कटारा, डॉ. कुंवर सिंह चौहान, डॉ. मनीषा सिसोदिया, डॉ. राजू बघेल, डॉ. रवि विश्वकर्मा, प्रोफ़ेसर पंकज बारिया, डॉ. पुलकिता आनंद, डॉ. कौशलेश पाठक, डॉ. विशाखा विभूते, डॉ. श्रेया सिन्हा ने सभी को शुभकामनाएं दी।
आजादी के अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ. हरिओम्र अग्रवाल ने बताया कि जो प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वे दिनाक 10 से 18 अक्टूबर को संभागीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।