हरदोई टोडरपुर
आपको बताते चले की आज दिनांक 30/9/2022 दिन शुक्रबार को आल इंडिया फेयर प्राइस शांप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश इकाई जनपद हरदोई के ब्लॉक टोडरपुर का संगठन
किया गया उसमें ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शुक्ला एवं सद्दाम हुसैन को ब्लाक महासचिव एवं कमलेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं अवध बिहारी को ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं राम लोटन को संगठन मंत्री एवं धर्मेश कुमार को सम्मानित सदस्य का चयन किया इस चयन में जिले के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष विपिन कुमार एवं जिला महासचिव गौरी शंकर पाल आदि ने सभी एकत्रित उचित विक्रेताओं के समक्ष अनुमोदन किया गया