संभागीय कराते एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्वालियर एवं शिवपुरी छात्र/छात्राओं का दल हुआ रवाना-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 01 at 12.51.06 PM

शालेय कराते प्रतियोगिता 2022 का आयोजन ग्वालियर जिले मे एवं संभागीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भिंड जिले में किया जा रहा है प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए *जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा के निर्देशन में दतिया जिले के 14 ,17 ,19 वर्ष से कम बालक /बालिका के दल को *जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव ने फूल माला पहनाकरWhatsApp Image 2022 10 01 at 12.51.04 PM एवं स्पोर्ट्स किट देकर दोनों दलों को ग्वालियर एवं भिंड के लिए रवाना किया इस अवसर पर *जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरजीत कुमार अहिरवार ,सहायक क्रीड़ा अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ खेल शिक्षक श्री वीके सिंह गुर्जर, *सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीरज श्रीवास्तव , श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, उदगवा,संकुल प्राचार्य , सुरेंद्र प्रताप सिंह , वरिष्ठ अध्यापक बद्री प्रसाद अहिरवार , मलखान सिंह दहल खेल प्रशिक्षक ,भिंड जिले के दल प्रबंधक राकेश कुमार सोनी, ग्वालियर जिले के दल प्रबंधक प्रताप भानु पचौरी *जन शिक्षक मंसाराम अहिरवार मनोज अहिरवार कराते कोच विनय भार्गव उपस्थित रहे।WhatsApp Image 2022 10 01 at 12.51.05 PM

Share This Article
Leave a Comment