1 अक्टूबर शनिवार को अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के पावन पर्व पर डांडिया रास का आयोजन किया गयाl गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई। शिक्षिका अर्चिता राठौर द्वारा लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त स्टाफ पारंपरिक वेशभूषा में थे l अतिथि के रूप में विद्यालय के संचालक डॉ.लोकेश दवे, डॉ.चारु लता दवे व प्राचार्य डॉ रितेश लिमये उपस्थित रहे ,अतिथियों का स्वागत शिक्षिका सीमा वागद्रे, ललिता नायक, मिताली त्रिवेदी द्वारा शिक्षिका पूर्वा चंद्रावत द्वारा हस्तनिर्मित माँ दुर्गा के मोमेंटो को देकर किया गया lकार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर की गई । विद्यालय की समस्त कन्याओं का पूजन किया गया व उन्हें उपहार स्वरूप भेंट दी गईl शक्ति और भक्ति के पर्व नवरात्रि के” नवरात्र” शब्द में नव विशेष रात्रियों का बोध होता है क्योंकि संपूर्ण विश्व में इस समय शक्ति के नौ रूपों की उपासना हर्षोल्लास के साथ की जाती है ।
कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका प्रीति तिवारी द्वारा भजन गाकर की गई ।सर्वप्रथम कक्षा एलकेजी व कक्षा यूकेजी के नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा डांडिया रास खेला गया ।नन्हे नन्हे बच्चे आकर्षक परिधान में बहुत ही सुंदर लग रहे थे l
इसके पश्चात विद्यालय के संचालक डॉ लोकेश दवे ने नवरात्रि के पावन पर्व की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी
और बताया कि हम नवरात्रि क्यों मनाते हैं ?हमें नवरात्रि में प्रतिदिन मंदिर जाना चाहिए व माता जी की पूजा आराधना करना चाहिए।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा पहली व दूसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा डांडिया रास खेला गया, जिसमें सभी बच्चे उत्साह पूर्वक डांडिया रास का आनंद ले रहे थे व अपनी अपनी स्टाइल में गरबा खेल रहे थे l
इसके पश्चात डॉ. चारु लता दवे ने बच्चों को बताया कि नवरात्रि खूब धूमधाम से मनाएं, गरबा खेलें और छुट्टियों में परीक्षा की तैयारी करें।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा तीसरी से सातवीं तक के छात्र छात्राओं ने गुजराती गानों की पैरोडी पर आकर्षक डांडिया रास की प्रस्तुति दी । सभी गरबे शिक्षिका श्रीमती सोनू सोनी के निर्देशन में किए गए ।सभी छात्र छात्राएं बहुत ही खुश और उत्साहित थे।सभी आकर्षक वेशभूषा में बहुत सुंदर लग रहे थे l
इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश लिमये ने नवरात्रि के पावन पर्व की समस्त विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी व सभी के सुखी और स्वस्थ रहने की मंगल कामना की।
कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिका द्वारा डांडिया खेला गया। इसके पश्चात माँ दुर्गा की आरती उतारी गई व प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका सुचिता राठौर द्वारा किया गया व आभार रुकैया झाबुआ वाला ने प्रकट किया। कार्यक्रम के आयोजन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं बच्चों ने सहभागिता दी ।