जिला कटनी – कटनी जिले के प्रत्येक ग्राम में चरणबद्ध तिथियों में जिले के प्रत्येक ग्राम में रविवार दो अक्टूबर से ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। नशामुक्ति की शपथ के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर ग्रामीणों को पोषक अनाज कोदो,कुटकी,रागी,सावा जैसी फसलों से बने व्यंजनों को आहार में कम से कम सप्ताह में एक दिन आहार में शामिल करने का आग्रह किया है ।संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट पोाषक वर्ष घोषित किया है ।
ग्राम सभाओं में स्थाई एवं स्थानीय कार्य सूची के साथ-साथ शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखी जायेगी। इसके आलावा ग्राम सभा में ग्राम को नशा मुक्त बनाने, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा होगी। साथ ही कुपोषण मुक्त ग्राम, ग्राम में किशोरियों की सुरक्षा, बाल हितैषी एवं महिला सशक्तिकरण विजन पर चर्चा और हर घर जल कार्यक्रम, अमृत सरोवर संरचना के रख-रखाव एवं उपयोग, ग्राम गौरव दिवस, 15 वें वित्त आयोग की कार्ययोजना एवं रणनीति, राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार योजना पर चर्चा तथा वृक्षारोपण एवं वर्षा जल को रोकने की कार्ययोजना बनाने, स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सुरक्षित जल के उपयोग को बढ़ावा देने, मुख्यमंत्री जन कल्याण, संबल योजना, नवगठित स्थानीय निकाय ग्राम पंचायत स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समितियों का पुर्नगठन तथा सक्रियकरण तथा दो अक्टूबर से प्रारंभ श्श् सबकी योजना-सबका विकासश्श् जन अभियान अंतर्गत ग्राम सभा में नौ थिमेट्रिक विषयों में से विषय विशेष पर लिये गये संकल्प के आधार पर ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार की जायेगी।
इसके आलावा ग्राम सभा में आपसी सहमति से निर्णय लिया जाकर महिला समूहों की ग्रामीण गरीबी उन्मूलन योजना के कार्ययोजना का निर्णय तथा ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में समावेश की और ग्राम सभा के सतत् विकास के लक्ष्यों एवं जीपीडीपी एकीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण, समूह चर्चा और सरपंच की अनुमति से अन्य विषयों पर ग्राम सभा में चर्चा की जायेगी।
सूची का अनुमोदन
ग्राम सभा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पात्र और अपात्र हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन तथा आवासीय नवीन आबादी भूमि के प्रस्तावों का ग्राम सभा में अनुमोदन किया जाना है। साथ ही स्वामित्व योजनान्तर्गत अधिकार अभिलेख का वितरण भी किया जायेगा।
शाला त्यागी नहीं होने की शपथ
जिले के ग्रामों में 2 अक्टूबर से चरणबद्ध आयोजित होने वाली ग्राम सभा में शाला प्रबंधन समिति को बुलाकर गॉंव में कोई भी शाला त्यागी छात्र-छात्रा नहीं है, इस आशय की शपथ दिलाई जायेगी। साथ ही सभी शाला त्यागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश दिलाया जायेगा।