रविवार को पीलीभीत बहेडी से सांसद वरुण गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र बहेडी विधान सभा मे एक दिवसीय दौरे पर ग्राम गिरधरपुर मे आये सांसद ने ग्राम गिरधरपुर मे जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया कार्यक्रम मे भीड़ देखकर सांसद गदगद हुये वही सांसद ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे करते हुये कहा कि पुलिस गरीबो के साथ अच्छा वर्दाब नही करती है जिस कारण गरीबो को न्याय नही मिल पाता है पुलिस निर्दोष लोगो पर झूठे मुकदमा लगा कर जेल भेज देती है और अरोपियो से मोटा पैसा लेकर छोड़ देती है सांसद से कनमन के लोगो ने शिकायत की देबरनियापुलिस नाबालिक छात्रा के अपहरण के आरोपी पर महेरबान है लगभग डेढ माह से अपराधी को पुलिस नही पकड़ पाई है वही सांसद ने देवरनियाँ इस्पेक्टर को बुलाकर जमकर लताड़ लगाई कहा सुधर जाओ नही तो कार्यवाही झेलने को तैयार रहो सांसद ने खाद्य निरीक्षक बहेडी को भी आडो हाथो लिया सांसद ने कहा लोग मुझ से शिकायत करते है कि गरीबो के राशन कार्ड काटकर रुपये लेकर आपात्रो के राशन कार्ड बना दिये जाते है सांसद ने कहा कि मैने पूर्ति निरक्षक बहेडी पर कार्यवाही के लिये जिलाअधिकारी को पत्र लिख दिया है सांसद ने केसर चीनी मिल पर किसानो का गन्ने का 130 करोड़ रुपये जल्द देने के लिये कहा सांसद ने चीनी मिल को चेतावनी देते हुये कहा अगर जल्द किसानो के गन्ने का भुगतान नही हुआ तो अगली बार वह केसर चीनी मिल पर धरना देगे वही सांसद ने आगामी सरकारी धान खरीद पर सवाल उठाते हुये कहा कि किसानो को नमी व कालेपन के वहाने से वेवजह परेशान किया जाता है अगर ऐसा हुआ तो मै किसानो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा हूँ मै अधिकारियो के खिलाफ मोर्चा खोल दूगा मै कोई डरने वाला नेता नही हूँ सांसद ने कहा मै जब तक हूँ मेरे कार्यकर्ता का कोई कुछ नही कर सकता सांसद ने कहा भ्रष्टाचार बहेडी तहसील मे चरम सीमा पर है सांसद ने गिरधरपुर मे बिजली के जर्जर तारो को लेकर नाराजगी जताई मंच पर ही जेई रामदेव वर्मा को बुलाकर कहा कि जल्द ही जर्जर तारो को उतार कर नई तार लगाओ कार्यक्रम मे मैजूद रहे निजी सचिव कमल कान्त व गौरव त्यागी पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी आराम सिह अतर सिह राठौर ढाकन लाल गंगवार गुरविन्दर सिंह रुप कुमार प्रधान नहीम नेता जी शफीक अहमद इकरार हसीव जितेन्द्र ग्राम प्रधान आसिफ ग्राम प्रधान म़गल सेन नहीम खाँ ओमकार गंगवार लाल जी बाबा जी धर्मेन्द्र गंगवार झाझन प्यारे सरदार अवतार सिंह अंशू गंगवार लाल जी बाबा जी सुनील शर्मा पृथी सिंह ग्राम प्रधान चौ० प्रेम वीर सिंह ग्राम प्रधान भरपूर सिंह ग्राम प्रधान छेदा लाल मौर्य सूरज मौर्य बिप्णु मौर्य मुन्ना लाल मौर्य सुरेश गंगवार मुकेश गंगवार बिष्णु आर्य ग्राम प्रधान जुवैर अहमद ग्राम प्रधान आरिफ अंसारी ग्राम प्रधान जगदीश चन्द्र आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता मैजूद रहे.