मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में अब तक 428 शिविरों का आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
4 Min Read
logo

 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कटनी कलेक्टर श्री मिश्रा

जिला कटन – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित हो रहे द्वितीय चरणों के शिविरों में किसी स्तर पर किसी भी प्रकार की हीला-हवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने यह निर्देश आज समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों और सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की वर्चुअली समीक्षा के दौरान दिया।

कलेक्टर मिश्रा ने निर्देशित किया है, कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के प्रथम चरण के आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों को शिविर प्रभारी अस्वीकृत नहीं करेंगे। ऐसे सभी आवेदन संबंधित एस.डी.एम. की अध्यक्षता में गठित अनुविभागीय स्तरीय समिति अपने स्तर पर परीक्षण कर अनुमोदित करेगी। कलेक्टर ने दो टूक लहजे में अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में आवेदन अनुविभागीय स्तरीय अनुमोदन के बिना अस्वीकृत नहीं किए जायें। जिन मामलों और आवेदनों में किसी स्तर पर समस्या महसूस हो, तो ऐसे आवेदन जिला स्तरीय समिति को प्रेषित किए जाएं।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों से संबंधित कोई भी अस्वीकृति अगर बिना किसी आधार के की जाएगी तो संबंधित विभाग के जिला प्रमुख को सीधे जिम्मेदार माना जाएगा। श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत लगने वाली द्वितीय चरण के शिविरों के आयोजन का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन इन शिविरों में भी आवेदन लिए जायें। उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड, जीवन ज्योति पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के आवेदन लिए जाएं।

उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से संबंधित कार्यों में कोताही बरतने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में अब तक 428 शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 32 हजार 346 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 7 हजार 711 आवेदन पत्रों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। शेष लंबित 23 हजार 684 आवेदनों का परीक्षण कर पात्रों को योजनाओं का लाभ द्वितीय चरण में आयोजित शिविरों में दिलाने कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों की योजनावार समीक्षा की। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पेंशन तथा राजस्व की नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, पी.एम.स्वनिधि, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, लाड़ली लक्ष्मी योेजना, किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की।

सी.एम. हेल्पलाईन की समीक्षा

कलेक्टर श्री मिश्रा ने सी.एम.हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा के दौरान 50 दिवस से अधिक अवधि तक शिकायत लंबित रखने वाले विभागों की कार्यप्रणाली पर गहन नाराजगी व्यक्त की। उन्होंनें राजस्व, पी.एच.ई., उर्जा, नगर निगम को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की हिदायत दी।

उन्होंने सी.एम.हाउस और सी.एम. मानिट मे शामिल प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने अफसरों को हिदायत दी।

Share This Article
Leave a Comment