कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा-आंचलिक ख़बरें-राजेश गुप्ता

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 7

 

चुनावी शगल नही/लोगों के दिलों को जोड़ने की यात्रा/अवाम को जागरूक करने को निकले हैं राहुल जी/महंगाई, वेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार के मुद्दों से बचने को सरकार दे रही धार्मिक मुद्दों को हवा/युवाओं को शिक्षित करने की जिम्मेदारी निभानी होगी तभी राष्ट्र का विकास संभव।

एंकर खबर जनपद एटा से है जहाँ आज पूर्व विदेश और कारपोरेट मंत्री कांग्रेस पार्टी के बड़े चेहरे सलमान खुर्शीद आज अपने लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नदराला, मिलक, गैसिंगपुर सहित आधा दर्जन ग्रामों के ग्रामीणों से मिले उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिये कांग्रेस की नीतियों के बारे मैं जानकारी दी, अपने दौरे के अंतिम चरण मैं अलीगंज नगर स्थित कॉंग्रेस कार्यालय पर प्रेस से रूबरू हुए, जहां उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी की चुनावी यात्रा नही है ये तो आम जनमानस को जागरुक करने के लिए राहुल जी ने शुरू की है, हमारे मुख्य मुद्दे महंगाई, अशिक्षा, बढ़ती वेरोजगारी है जिसके अभाव मैं युवा वर्ग मौजूदा सरकार से किसी अच्छी खबर के इंतजार मैं ही अपना यौवन खो रहा है, सरकार मुख्य मुद्दे से जनता को भटकाने मैं जुटी हुई है, पी एफ आई पर वैन लगाने के सवाल पर बोले कि भारत देश संविधान से चलने वाला देश है अगर किसी संगठन को लगता है कि उनके हितों के विरुद्ध कोई कार्यवाही हुई है तो अदालत मैं मामले को ला सकते हैं, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए केवल कुछ संघटनों पर वैन करने से काम नही चलेगा, इसके लिए देश मे युवाओं को शिक्षित करना होगा वरना उन्हें वेरोजगारी और अशिक्षा के चलते लोग बरगलाने मैं कामयाब होते रहेंगे और वो भटकाव की स्थिति मे बने रहेंगे, मौजूदा सरकार संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है पर उनका मंसूबा कामयाब नही होगा संविधान देश की आत्मा है और इसकी रक्षा को लाखों लोग जान देने को तैयार हो जाएंगे, गैर गान्धी परिवार से कांग्रेस अध्यक्ष चुनने को लेकर उनका जबाब था कि विपक्षी दलों के पास कांग्रेस पर हमेशा एक ही आरोप लगाया जाता रहा है कि ये पारिवारिक पार्टी है उनके आरोप को गलत साबित किया है और पार्टी नेतृत्व चुनाव के सहारे चुनकर विरोधियों को सोनिया जी ने जबाव दे दिया है, सोनिया जी,राहुल जी,प्रियंका जी पार्टी के नेता थे और हमेशा रहेंगे।
कार्यक्रम मैं मैडम लुईस खुर्शीद, विधानसभा अलीगंज के प्रभारी डॉक्टर योगेश यादव, केशव सिन्हा एडवोकेट, जितेंद्र नाथ सक्सेना, प्रकाश प्रधान, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment