कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा 11 अक्टूबर को प्रदेश के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों में कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिले के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों, जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की. ! 11 अक्टूबर को ग्रामीण तथा नगरी क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक मंदिरों की साफ सफाई संबंधित प्रबंधन समितियों एवं पुजारियों के सहयोग से किया जाए, शाम 5:00 बजे आमजन के सहयोग से दीपों का प्रज्वलन, पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ! जिसमें आसपास के श्रद्धालु को सम्मिलित किया जाएगा ! मंदिर प्रांगण अथवा मंदिर के पास किसी यथोचित स्थान पर टीवी स्क्रीन की व्यवस्था भी की जा सकेगी , ताकि महाकाल मंदिर से संबंधित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित जन समुदाय देख सके ! मंदिर प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि एवं आमजन सहयोग करें ! बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कहा कि जिले के सभी सम्मानीय पुजारी, जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें , हम आपसे यह अपेक्षा रखते हैं! जिला पुजारी संघ के जिलाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी ने आश्वस्त किया कि हम सभी इस आयोजन को सफल बनाएंगे ! संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी के अध्यक्ष अरुण भावसार ने कहा कि हनुमान टेकरी पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण हम करेंगे ! जनप्रतिनिधि जिसमें भाजपा के पदाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा एवं अंकुर पाठक के द्वारा भी सहयोग देने का संकल्प दोहराया ! बैठक में श्री रामेश्वर गिरी महाराज गादीपति शंकर महादेव उपस्थित थे ! बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, एसडीएम झाबुआ सुनील कुमार झा , तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर, जिला समन्वयक सुश्री प्रीति नेहरू युवा केंद्र, संबंधित कर्मचारी श्रीमती संध्या कुलकर्णी आदि उपस्थित थे! जिले के सभी अधिकारी ,एसडीएम समस्त , सीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत, बीएमओ, तहसीलदार वर्चुअल रूप से उपस्थित थे!