सिंगरौली/देवसर- शिव मंदिर ट्रस्ट के आवाह्न पर मजौना नाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारीयों के संयुक्त टीम द्वारा साफ सफाई कर स्वच्छता अपनाने की नसीहत दी गई।वहीं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मजौना नाथ मंदिर परिसर के आसपास साफ सफाई की गई एवं श्रमदान कर स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया।दरअसल स्वच्छता मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है।सभी को स्वच्छता हर हाल में अपनाना चाहिए,चाहे वह खुद का घर हो या फिर सार्वजनिक स्थल।प्रत्येक मानव को चाहिए कि सामाजिक प्राणी होने के नाते अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए समाज को एक नई दिशा देने के लिए समय-समय पर देवालय एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए।उक्त आशय की बात शिवनाथ प्रसाद मिश्र द्वारा कही गई।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर समाज के लिए कुछ करने की तमन्ना होती है और वह करना भी चाहता है किंतु उसके लिए उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ाना हम सब का दायित्व भी होना चाहिए।श्री मिश्र ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा चलाया गया यह स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम सभी के लिए अनुकरणीय है।ऐसे कार्यों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।इस दौरान रामप्यारे मिश्र,रामाधार मिश्र,हरिहर मिश्र,नीरज तिवारी,राजेश तिवारी,अनिल विश्वकर्मा,राकेश मिश्रा,प्रभाकर मिश्र सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।